... happy birthday shayari in hindi Janamdin ki shubhkamnaye

happy birthday shayari in hindi Janamdin ki shubhkamnaye

 - नमस्कार दोस्तों, आज हमने यहां पर Happy Birthday Wishes In Hindi Shayari शेयर की है। जन्मदिन हर किसी के जीवन में एक स्पेशल दिन होता है। इस दिन को और भी स्पेशल बनाने के लिए हमने यहां पर बहुत ही अच्छी-अच्छी और दिल को छू जाने वाली happy birthday shayari in hindi शेयर की।दोस्तों हम सब का जन्मदिन साल में एक बार ही आता है , इस अवसर पर हम अपने प्यारे दोस्तों और परिवार के किसी भी सदस्य के जन्मदिन पर उन्हें Janamdin ki shubhkamnaye देते है और हम उन्हें लम्बी उम्र की कामना करते है। जिनका जन्मदिन हो उनके इन शुभकमनाएं से आप जन्मदिन की बधाई दे सकते हैं। जब हम किसी को Happy Birthday Wish करते हैं तो सामने वाले को काफी अच्छा लगता है | इससे हमारे दिल में जो उस शख्स के लिए जो मोहब्बत है उसका पता चलता है | जब हम अपने दोस्त, भाई, बहन, लवर रिश्तेदार आदि को janamdin ki shubhkamnaye in hindi shayari के साथ शुभकामनाएं देतें हैं |


जन्मदिन साल में एक बार आता है यदि इस दिन हम किसी को शुभकामनाएं देते है। तो उसके चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान आ जाती है जो कि अनमोल होती है इसलिए हमें सभी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देनी चाहिए।




तुम्हें होंठों की हंसी मुबारक हो,

तुम्हें जन्मदिन की खुशी मुबारक हो,

कोई गम न आ सके तुम्हारे करीब,

तुम्हें खुशियों भरी जिंदगी मुबारक हो।


चाहे पंछी चहकना भूल जाएं,

चाहे बादल बरसना भूल जाएं,

पर मेरे यार तेरे इस खूबसूरत दिन को मैं न भूल पाऊं,

तेरे जन्मदिन को अपनी बधाइयों से खास मैं बनाऊं।


निकली दिल से ये दुआ हमारी,

आपको मिले खुशियां सारी,

दुखों का न हो निशां जिंदगी में तुम्हारी,

आपके जन्मदिन पर यही तमन्ना है हमारी।


आपके जन्मदिन पर तमन्ना है हमारी,

जितने दिन सूरज और चांद-सितारे रहें,

उतनी लंबी हो जाए उम्र तुम्हारी।


आपकी हर मुश्किल आसान हो,

हर वक्त आपके पास खुशियां हो,

हर दिन हमारी यही दुआ है,

यादगार आपका हर जन्मदिन हो।


आज के दिन के ये पल आपको मुबारक,

नैनों में बसे खूबसूरत सपने मुबारक,

जिंदगी की नई खुशियां और उम्मीदें मुबारक,

हमारी तरफ से आपको आपका जन्मदिन मुबारक।


Happy Birthday Wishes in Hindi | Happy Birthday Wishes In Hindi Shayari | Happy Birthday Shayari in Hindi | Happy Birthday Wishes in Hindi English | Janamdin ki badhai in Hindi | Janamdin ki Shubhkamnaye in Hindi | Janamdin ki shubhkamnaye hindi | Janam din ki shubhkamnaye in hindi shayari | Janam din ki shubhkamnaye Shayari | Janam din ki shubhkamnaye in Hindi sms | happy birthday shayari | janam din ki hardik shubhkamnaye | janamdin ki bhdhai in hindi |

Post a Comment

0 Comments