Ads1100*85

Digital Marketing in Hindi-Types Of Digital Marketing in Hindi

Digital Marketing in Hindi- Digital Marketing क्या है ?

आज के समय में बहुत सारी चीजे Online हो गयी है। आज के इस आर्टिकल मैं जानेंगे Digital Marketing Kya Hai इसके बारे में फुल Details के साथ हिंदी में पढ़ेंगे Digital marketing kya hota hai इसके साथ साथ इसके प्रकार के बारे में भी जानेंगे और Digital Marketing के संबंधित आपके सवालों के जवाब भी इसी आर्टिकल के अंतर्गत मिल जायेंगे जैसे आपके सवाल - Digital Marketing क्या है, Importance of Digital Marketing in Hindi,Digital Marketing कैसे करे आदि तो चलिए शुरुवात करते है बिलकुल सरल हिंदी भाषा में Digital Marketing Kya Hota Hai in Hindi ?

इंटरनेट की दुनिया में हमारे बहुत सारे काम आसान हो गए है इसके माधयम से हम बहुत सारे काम आसानी से मोबाइल और लैपटॉप से कर सकते है | पुराने टाइम में किसी भी नए चीज की मार्केटिंग करना बहुत मुश्किल काम था । डिजिटल मार्केटिंग आपके प्रोडक्ट को मार्केट करने में काफी सहायक साबित होता है।डिजिटल मार्केटिंग ही आज सबसे बड़ा मार्केट है जिससे आज बड़ी तेजी और आसानी से अपने कोई भी नया या पुराने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते है। आज मार्केटिंग करने का सबसे बड़ा टूल डिजिटल मार्केटिंग ही है। 

Digital Marketing Kya Hai
Digital Marketing Kya Hai

सबसे पहले आपको आसान शब्दों में बता देता हूँ आखिर डिजिटल मार्केटिंग कहते किसे है -

जब हम अपनी Service OR Product की ऑनलाइन मार्केटिंग या बोले इंटरनेट के जरिये मार्केटिंग करते है तो इस Process को ही Digital Marketing कहा जाता है. 

उदाहरण के लिए;

  • Radio पर Promotion करना
  • TV पर विज्ञापन (Advertisement) दिखाना
  • Social Media पर Marketing करना इत्यादि |

इंटरनेट का उपयोग करके किसी भी प्रोडक्ट की मार्केटिंग की जाती है उसे डिजिटल मार्केटिंग कहते है  इसे आपको सरल भाषा में बताता हूँ आपने गूगल और Youtube पर बहुत सारे विज्ञापन (ADs) देखे होंगे तो यह डिजिटल मार्केटिंग का Example है ये लोग अपना ads चलाकर अपने प्रोडक्ट का डिजिटल माध्यम से प्रचार कर रहे है अथवा मार्केटिंग कर रहे है  

जितने भी विज्ञापन आप अपने मोबाइल पर देखते हो वो सब डिजिटल मार्केटिंग का ही एक हिस्सा है।  जैसा की आप सब जानते है की Jio आने के बाद भारत में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालो की सख्या बहुत अधिक हो गयी है इसी कारण से आप समझ सकते हो डिजिटल मार्केटिंग की फिल्ड कितनी तेजी से बढ़ रही है 

आगे अब हम इस आर्टिकल में डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार के बारे में पढ़ेंगे जानेंगे डिजिटल मार्केटिंग के ऐसे कौन-कौन से टूल है जिसके बारे में हमे पता होना बहुत आवशयक है डिजिटल मार्केटिंग फिल्ड में आगे बढ़ने के लिए तो चलिए एक एक प्रकार को हम Described करते है 

Types Of Digital Marketing in Hindi

  • सोशल मीडिया (Social Media)
  • ईमेल मार्केटिंग  (Email Marketing)
  • सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO)
  • यूट्यूब चैनल (YouTube Channel)
  • एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)
  • एप्स मार्केटिंग (Apps Marketing)
  • पे पर क्लिक ऐडवर्टाइज़िंग (PPC marketing)
  • Influencer Marketing
  • Radio and Television Advertisements ETC.

  • सोशल मीडिया (Social Media)

आज के समय में Social Media Marketing अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने का एक बहुत ही बेहतरीन तरीका बन गया है, क्योंकि ये किसी भी बिजनेस की सफलता को आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त है। सोशल मीडिया कई प्रकार की वेबसाइटों जैसे Facebook, Twitter, Instagram, LinkedIn आदि से मिलकर बना है। सोशल मीडिया के माधयम से एक व्यक्ति देखा जाये तो पुरे World से कनेक्ट रह सकता है । जैसा के आपने फेसबुक ,इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया वेबसाइट को use  करते हो तो आपको जगह जगह नए नए विज्ञापन दिखाई देते है जो कुछ विज्ञापन आपके उपयोगी होते है और कुछ नहीं -इसके अंतर्गत हम इमेज वीडियो आदि तरह की पोस्ट करके अपना ads चला सकते है 

  • ईमेल मार्केटिंग  (Email Marketing)

Email Marketing का मतलब ईमेल बिजनेस होता है, अपने ईमेल के माध्यम से अपने किसी प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन करना और ईमेल के माध्यम से Customers बनाना इसी को ईमेल मार्केटिंग कहां जाता है।ईमेल मार्केटिंग हर प्रकार से हर कंपनी के लिए आवश्यक है क्योंकि कोई भी कंपनी नये प्रस्ताव और छूट ग्राहकों को समय अनुसार इसके द्वारा देते हैं जिसके लिए ईमेल मार्केटिंग, डिजिटल विपणन का एक सुगम रास्ता है। किसी भी कंपनी द्वारा अपने उत्पादों को ईमेल द्वारा पहुंचाने को ईमेल मार्केटिंग कहते है। ईमेल मार्केटिंग को भी डिजिटल मार्केटिंग का एक हिस्सा माना जाता है क्यूंकि ईमेल मार्केटिंग के द्वारा भी आज मार्केटिंग या कोई भी सुचना पहुँचाना आसान हो गया है चलिए मै आपको आसान भाषा में समझाता हूँ कोई एक बड़ी कंपनी है जिसमे बहुत सारे कर्मचारी काम करते है अचानक कोई भी सुचना देनी है जैसे कल ऑफिस की छुट्टी है तो उन सभी कर्मचारियों को अलग अलग फ़ोन करने से अच्छा है सभी को मेल पर CC सेलेक्ट करके एक साथ सेंड कर दिया जाता है तो इस प्रकार सभी को अपने अपने मेल पर msg मिला जाता है तो इस तरह कोई भी प्रोडक्ट का प्रचार करना होता है तब भी बहुत लोग ऐसे मेल ads के रूप में सेंड करते है आपने अपने मेल ID पर बहुत सी कंपनी के msg देखे होंगे तो ऐसे आसान तरीके और कम खर्चे में अच्छा प्रोमशन करते है 

  • सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO)

यह एक ऐसी तकनीक (माध्यम) है जो आपकी वेबसाइट को सर्च इंजन के परिणाम पर सबसे ऊपर जगह दिलाता है जिससे व्यूअर्स की संख्या में वृद्धि होती है। इसके लिए हमें अपनी वेबसाइट को कीवर्ड्स और SEO गाइडलाइन्स के मुताबिक बनाना होता है।

  • यूट्यूब चैनल (YouTube Channel)

यूट्यूब, सोशल मीडिया मार्केटिंग का एक ऐसा माध्यम है जिससे निर्माणकर्ता अपने प्रोडक्ट को सीधा वीडियो Image text आदि तरह सीधा पंहुचा सकता है और जनता इस पर अपना Reviews भी डाल सकती है अतार्थ प्रतिक्रिया भी वयक्त कर सकते है। यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर करोड़ो लोग Activate रहते है तो अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कम पैसे के हिसाब से एक अच्छा प्रॉफिट gain कर सकते हो ।  ये अपने उत्पाद को लोगों के समक्ष वीडियो बना कर दिखाने का सुलभ व लोकप्रिय माध्यम है। 

 EX-  गूगल के बाद YouTube दुनिया की (2nd Most Visited Sites) के दूसरे नंबर पर आती है और इसमें हर दिन 1 मिलियन घंटे तक लोगों के द्वारा देखा जाता है। 

  • एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)

वेबसाइट, ब्लॉग और लिंक्स के माध्यम से उत्पादों के विज्ञापन करने को एफिलिएट मार्केटिंग कहा जाता है। इसके अन्तर्गत आप अपना लिंक बना कर अपने उत्पाद को उस लिंक पर अपलोड करते हैं। जब ग्राहक उस लिंक द्वारा आपका उत्पाद खरीदता है तो आपको उस पर Commision मिलता है। और जो भी कमीशन प्राप्त होता है, वह उस कंपनी के Product के अनुसार मिलता है | जो लोग Bussiness कर रहे है या कंही पर भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर Eranning कर रहे है वह affiliate मार्केटिंग जरूर करते है या उनको affiliate मार्केटिंग के बारे में जरूर पता होता है, क्योंकि बहुत से Blogger अपने Blog  में इसका प्रयोग करते है। लेकिन ब्लॉगर या अपनी वेबसाइट पर किसी भी प्रोडक्ट का Promotion करना होता है तो वेबसाइट पर ट्रैफिक  कम से कम 10,000 Visitors प्रतिदिन होने चाहिए। और अगर आपकी वेबसाइट नई है, तो आपको अपनी वेबसाइट पर Ads लगाने से आपको कुछ भी कमाई नहीं होगी। इसलिए आपके लिए ज्यादा बेहतर यही होगा, कि आप अपने Website पर Affiliate Products को अपने ब्लॉग पर तभी प्रयोग करें, जब आपके Website पर अच्छे खासे व्यूज आने लगे |

  • एप्स मार्केटिंग (Apps Marketing)

इंटरनेट पर अलग-अलग प्रकार की Application create करके लोगों तक पहुंचने और उन applications द्वारा अपने Product का प्रचार करने को ही Apps Marketing कहते हैं । आजकल बड़ी संख्या में लोग स्मार्टफोन्स का उपयोग कर रहे हैं। बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने एप्स बनाती हैं और एप्स को लोगों तक पहुंचाती है। ऐप्प चाहे कैसा भी हो अतार्थ एंड्राइड या फिर एप्पल डिवाइस के लिए हो आप कोई भी ऐप अच्छी Income Earn करने के लिए बनवाते हो। 

ऐप से बहुत पैसा कमाने के लिए, आपको अपने ऐप को Promote करना पड़ता है। यानी आपको अपने ऐप को Digital Platforms जैसे FB, Google, YouTube आदि पर मार्केटिंग किए बिना आप पैसा नहीं कमा सकते हैं। 

  • पे पर क्लिक ऐडवर्टाइज़िंग (PPC marketing)

PPC का Full Form - pay-per-click होता है, जिसे हिंदी भाषा में प्रति क्लिक भुगतान कहते हैं। ये Digital Marketing के अंतर्गत ऐसी Marketing technique होती है जिसके अंतर्गत advertiser को यूजर द्वारा अपने Add पर किए गए प्रत्येक क्लिक का भुगतान करना होता है जैसा की इसके नाम से विदित हो रहा है की इस पर क्लिक करते ही पैसे कटते हैं । यह हर प्रकार के विज्ञापन के लिये है ।यह विज्ञापन बीच में आते रह्ते हैं । यह भी डिजिटल मार्केटिंग का एक प्रकार है। Google Ads, Pay Per Click मॉडल पर  कार्य करता है, जिसमें User कीवर्ड पर बोली लगाते हैं; और अपने Ads पर उस Click के लिए पेमेंट करते हैं। जब भी कोई Visitor किसी कीवर्ड को गूगल में सर्च करता है; तो गूगल पूछे हुए शब्द से संबंधित सबसे अच्छा विज्ञापन को चुनता है, और गूगल में सबसे ऊपर दिखाता है। आपके Ads Quality Score कितना अच्छा होगा, आपका Ad Rank भी बहुत अच्छा होगा; इससे आपके पैसे भी बहुत कम खर्च होंगे और इसी को पीपीसी मार्केटिंग कहा जाता है।

  • Influencer Marketing in Hindi (Influencer Marketing क्या है):-

जब कोई Famous Personality (Ex- सलमान खान) जब किसी प्रोडक्ट का Ad करता है या उसके बारे में बताता है तो उसे Influencer Marketing कहते हैं। उदाहरण के तौर पे जब सलमान खान किसी Product/Service के बारे कोई भी  Ad करता है तो उस प्रोडक्ट की कंपनी सलमान खान को पैसे देती है इसी मार्केटिंग को Influencer Marketing  कहते है 

  • Radio and Television Advertisements ETC.

हम किसी भी प्रकार का या किसी का भी Advertisements  रेडियो या टेलीविज़न कि मदद से करते हैं तो उसे Radio and Television Advertisements कहा जाता है।


निष्कर्ष :- Digital marketing kya hota hai ?

डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा माध्यम बन गया है जिससे कि अपने Business को तेजी से बढ़ाया जा सकता है । जो भी इसका उपयोग सही से करना जानता है वह लाभान्वित है। तो मेरा कहना यही है की आप भी कोई business कर रहे हो या फिर करने का प्लान बना रहे हो तो आपको डिजिटल मार्केटिंग के बारे अच्छे से समझाना चाहिए आज के टाइम में आपको यूट्यूब पर भी Digital Marketing के बारे में बहुत सारी वीडियो देखने को मिल जायेंगे वंहा से भी आप फ्री में Digital Marketing Course in Hindi वीडियो देख सकते है और अपनी Skills को बढ़ा सकते है

. . . . . . . . . . 😊 THANK YOU 😊. . . . . . . . . . 

आपका दोस्त - Hi मैं Akshay मुझे पूर्ण आशा है की आपको Digital Marketing के बारे में समझ आ गया होगा की डिजिटल मार्केटिंग क्या है मैंने आपको Digital Marketing Hindi में पूरी जानकारी दी है मुझे उम्मीद है यह जानकारी आप अपने परिवार-जन और अपने मित्र के साथ जरूर शेयर करोगे और आपको बताना चाहेंगे हम हमारी साइट पर इसी तरह के Tech Education से releted पोस्ट करते रहते है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.