... Black Hat SEO & White Hat SEO in Hindi

Black Hat SEO & White Hat SEO in Hindi

 Black Hat SEO & White Hat SEO in Hindi

नमस्कार मित्रो आज हम इस ब्लॉग पोस्ट में  Black Hat SEO और White Hat SEO के बारे में जानेंगे. क्यूंकि जैसे की हम जानते हैं की SEO (Search Engine Optimization) किसी भी blog के लिए कितना जरुरी है। तो आप SEO के बारे में थोड़ा बहुत भी जानते है तो Black Hat SEO & White Hat SEO का नाम तो सुना ही होगा  



Black Hat SEO & White Hat SEO
Black Hat SEO & White Hat SEO in Hindi

Black Hat SEO और White Hat SEO क्या है?

अगर आप नए ब्लॉगर हैं, या SEO Field में नए है तो हो सकता है इन दोनों के बिच अन्तर नहीं समझ रहे हो। तो आज की इस पोस्ट में Black Hat SEO Kya Hai और White Hat SEO Kya Hai  इन दोनों के बारे में बताएंगे, साथ में यह भी जानेंगे की ये आपके SEO पर किस तरह प्रभाव डालता है।


जैसे की हम जानते है SEO एक ऐसा प्रोसेस है जिसकी मदद से हम अपने blog या website पर दोनों volume और quality traffic बढ़ा सकते हैं. और ऐसे में सभी ब्लॉगर जल्द से जल्द अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को टॉप पर रैंक करवाना चाहते है इसलिए हमेशा वो ऐसी tricks की तरफ भागते है जो उनकी वेबसाइट को जल्द से जल्द रैंक करा सके इसी का दूसरा नाम Black Hat Seo है जिससे आपकी वेबसाइट तो जल्दी रैंक करती है इसलिए Black Hat SEO नए bloggers को सबसे ज्यादा आकर्षित करते हैं जिससे उनकी वेबसाइट एक बार तो रैंक कर जाती है लेकिन वे लम्बे समय तक अपनी वेबसाइट रैंकिंग पोजीशन को बरक़रार नहीं रख सकते और अपनी साइट को गूगल की नजर में खो देते है अतार्थ गूगल उस वेबसाइट को Permanently ब्लॉक कर देता है । आज की इस ब्लॉग पोस्ट में इनकी definition के साथ साथ जानेंगे difference between white hat seo and black hat seo.


Black Hat SEO और White Hat SEO क्या है?

Black Hat SEO की अगर हम बात करें तो इनमें जो techniques का इस्तमाल होता है उन्हें search engines

के द्वारा approve नहीं किया जाता है क्यूंकि ये  techniques Search Engines Guidelines को follow नहीं करते हैं

ऐसी ही दोनों में सबसे बड़ा अंतर् यही है की White Hat SEO में लाये गए techniques को Search Engines Guidelinesfollow करती है जिससे इसके इस्तेमाल से साइट पर कोई नुकशान दायक प्रभाव नहीं पड़ता और दूसरी तरफ Black Hat

SEO किया गया हो तो गूगल हमारी Site को ब्लॉक कर सकता है |


Black Hat SEO का इस्तेमाल वही करते है जिनको fast result चाहिए और जो अपने website या blogs पर long-terminvestment या long-term के लिए चलाना ही नहीं होता है 


अब हम जानेंगे आखिर Black Hat SEO Techniques कौन-कौनसी होती है -

Black Hat SEO Techniques


Keyword Stuffing :- 


Keyword Stuffing Black Hat SEO की सबसे बेहतरीन Techniques में से एक है जो काफी लोग Use करते है - इसमें User कुछ specific keywords को अपने article post में बहुत सी जगह जानबुझकर इस्तमाल करते है.इसमें उसका  सिर्फ एक ही उद्देश्य होता है कैसे भी करके अपनी पोस्ट गूगल पर जल्द से जल्द रैंक करे | इससे viewers को पढने में बिलकुल भी सही नहीं लगता क्यूंकि जानबुझकर इसमें specific keywords का बार-बार इस्तमाल किया जाता है। इस Techniques से user कुछ समय के लिए तो अपनी पोस्ट को रैंक करवा लेते है लेकिन यह लम्बे समय के लिए बिलकुल भी सही नहीं है जिससे आपकी वेबसाइट की  रैंक गिरेगी ही गिरेगी गूगल आपकी वेबसाइट को ब्लॉक भी कर सकता है | 


Hidden Text :- 


जैसे की नाम से ही पता लग रहा है Text को छुपाकर लिखना(छुपा हुआ टेक्स्ट) यह भी Keyword Stuffing की तरह ही है इसके अंतगर्त User टेक्स्ट का कलर वेबसाइट के बैकग्राउंड कलर से मिलान करके कीवर्ड्स का अत्यधिक उपयोग करते है (कुछ keywords को white text में लिखकर white background में इस तरह से रख दिया जाता है जो दिखाई नहीं देते है) और वह अपने कीवर्ड्स साइज को बिलकुल छोटा कर देते है इतना ही नहीं यूजर Hidden Tag लगाकर अपने कीवर्ड्स का अत्यधिक Use करते है जो वह Viewers को तो visible नहीं होते है लेकिन Search engine के लिए वे कीवर्ड्स visible होते है और वे ऐसे Text को भी Crawl करते है | 


Doorway Page:- 


यह भी एक Black Hat SEO की Techniques है ये पेज सिर्फ सर्च इंजन के लिए बनाया जाता है जिन्हें viewers नहीं देख सकते लेकिन  Search Engine Spiders Crawl कर लेते है जिससे site की रैंकिंग बढ़ाने में मदद मिलती है जो की गूगल सर्च पालिसी के खिलाफ है जिससे गूगल की नजर में बार बार Doorway Page आने से गूगल आपकी site को ब्लॉक कर सकता है 


Link Farming :-


इस Technique के अंतर्गत सिर्फ Backlink प्राप्त करने के उद्देश्य से वेबसाइट बनाया जाता है 

जैसे मान लीजिये आप 7 वेबसाइट बना लेते है और एक दूसरे के वेबसाइट लिंक सभी वेबसाइट में ऐड कर दिए- ऐसा करने से आपको अपनी वेबसाइट पर 7 बैकलिंक्स मिल गए जो की पालिसी के बिलकुल विपरीत है इनसे आपको कोई traffic तो नहीं मिलता लेकिन गूगल इसे रैंक करने की वजाय ब्लॉक भी कर सकता है


 Paid Backlink :- 


बैकलिंक को खरीदना भी एक Black Hat SEO में आता है जो बिलकुल कम करना चाहिए जिससे आपकी वेबसाइट Spam में न जाये और अपनी Website को ब्लॉक होने से बचा पाए | 


Meta Tags (Keywords):- 

Meta Keywords जो की आपको पता है Short Description होता है  जिसमे काफी यूजर ऐसा लिख देते है  जिसमे Keywords Stuffing बहुत ज्यादा करते है अपने पेज को रैंक कराने के लिए और जानबूझकर ऐसे keywords का इस्तमाल किया जाता है जिनका article से कोई सम्बन्ध भी नहीं है. ऐसा सिर्फ page की rank बढ़ाने के लिए किया जाता है जो लम्बे समय तक नहीं रहता है।


Mirror Websites -

एक ही यूजर कई सारी वेबसाइट बना लेता है जिसमे कंटेंट पूरा Same (Copy) होता है 

अतः एक ही दिन में बहुत सारी Backlinks का बनाना -ऐसे बहुत सारे गलत तरीके से अपनी वेबसाइट को रैंक कराते है जो Black Hat SEO Technique के अंतर्गत आते है जो लम्बे समय तक गूगल पर नहीं रह सकते |


White Hat SEO Techniques


जैसे की नाम से ही पता लग रहा है White (Clear Content). इस Techniques का मकसद Search Engines और  Users (Viewer) दोनों को target करना है जिससे सही Article और सही तरीके से जानकारी लोगो तक पहुंचे।

                                           या 

अपनी Website को White Hat SEO Techniques के द्वारा SEO Friendly बनाना बहुत जरुरी है जिससे आपकी Website Properly रैंक कर सके.


अब इनके कुछ features और techniques के बारे में जानेंगे- 


Quality Content

यह White Hat SEO की सबसे महत्वपूर्ण Techniques में से एक है जो आपकी Website या Blog के लिए अतिआवश्यक है । इसके अंर्तगत यही ध्यान रखना होता है जितना हो सके हमारा कंटेंट original content हो यानि  किसी भी website या other resources से कॉपी नहीं किया गया हो। कॉपीराइट कंटेंट से आपकी वेबसाइट सही से ऑप्टिमाइज़ नहीं हो सकती अतार्थ लम्बे समय तक रेंक पोजीशन को बरक़रार नहीं रख सकते।आपका कंटेंट जितना ओरिजिनल और सही तरीके ही describe किया गया होगा उतना जल्दी रैंक करेगा और साथ ही आपके दर्शक भी लगातार बने रहेंगे

Titles and Meta Description

आपको अपने Website Pages में Titles और Meta Description का सही Proper तरके से इस्तमाल करना चाहिए. जैसे की मैंने Black Hat SEO में बताया था गलत तरीके से Keyword Title का Use किया जाता है तो उसके सही विपरीत तरिके से Properly title & meta Description का उपयोग करना चाहिए जिससे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग में सुधार हो 


Quality Backlinks बनाना 


Quality Backlinks का मतलब है की ऐसे Websites से बैकलिंक लेना चाहिए जिसका (DA) Domain Authority और PA  (Page Authority) सही हो एक authentic website हो इससे आपके content का महत्व बढेगा इसलिए अच्छे backlinks का बहुत ही ज्यादा महत्व है और हो सके तो ऐसे websites से बैकलिंक हो जो अपने Domain के related हो.जैसे आपकी Tech & Education के बारे में आपकी website हैं तो आपको backlink भी Tech & Education related website से लाना होगा।


Keyword Using :-


Keyword Techniques का मतलब यही है अपने ब्लॉग में Keywords को सही तरीके से चुनना और उनको सही location पर रखना आपके ब्लॉग पोस्ट के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कोई भी आर्टिकल लिखने से पहले आपको अच्छे से अपने आर्टिकल के Keywords Research करने चाहिए उसके बाद ही अपना आर्टिकल लिखे ताकि उन कीवर्ड्स को भी आप अपने आर्टिकल में सही से उपयोग कर सके


Keyword का उपयोग कहाँ-कहाँ करना जरुरी है जिससे आपके आर्टिकल रैंकिंग में मदद मिलेगी:-


Title- Post 

Meta Description

URL (Post Url - Main searchable keywords को रखना)

Heading and subheading(H1, H2, H3, etc.)

Image में  alt tag लगाना (जिससे Search Engine आपकी इमेज को Read कर सके) ETC ..  


Page Speed Optimization


आपकी Website के Pages Load में कितना टाइम लग रहा है ये factor भी आपके Search Result Ranking में प्रभाव डालता है तो वेबसाइट Speed अच्छी होनी चाहिए मतलब अगर आपके वेबसाइट या Website Page 3-4 Seconds में Load हो रहे है या खुल रहे है तो ठीक है लेकिन जब 5 Seconds से जायद समय Loading में लग रहा है तो उसको Fix (सही) करने की जरूरत है.


आज आपने क्या सीखा


White Hat vs Black Hat SEO

अतः जैसे की आज हमने जाना Black Hat SEO और White Hat SEO क्या है तो आप Directly  इस बात को नहीं समझ पाए होंगे की Black Hat SEO और White Hat SEO में कोन ज्यादा effective है. लेकिन अगर मै मेरी तरफ से राय दूँ तो मेरा यही मानना होगा आप अपने Blog में दोनों Techniques का Use करे जिसे Grey hat SEO Techniques कहा जाता है जो हम किसी और Blog Post में पढ़ेंगे। और वही अगर आप SEO लम्बे समय के लिए कर रहे है तो इसमें White Hat SEO ज्यादा effective हैं।


Others Topics in Digital Marketing:-




Thank You !!

         ( आपका अपना दोस्त अक्षय )

Post a Comment

0 Comments